Darbhanga News: दरभंगा. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी को अब 10 हजार रुपए मासिक मानदेय मिलेगा. बढ़ा हुआ मानदेय अगस्त महीने से दिया जाएगा. इस आशय का आदेश शिक्षा विभाग के उपसचिव अमित कुमार पुष्पक ने जारी किया है. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में, जहां उपस्कर, प्रयोगशाला, उपकरण, पुस्तक, कीड़ा सामग्री एवं कंप्यूटर आदि अधिष्ठापित है, उन विद्यालयों में रात्रि प्रहरी है. पहले इनका मासिक मानदेय 1500 रुपए था, जून 2018 में इसे बढ़ाकर पांच हजार रुपए किया गया. अब इन्हें अगस्त महीने से 10 हजार रुपए मासिक मानदेय मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

