बहेड़ी. रमौली चौक स्थित हाट प्रांगण में नवाह महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ. इस में 101 कलश यात्री सिर पर कलश लेकर रमौली महादेव मंदिर परिसर स्थित पवित्र जलाशय किनारे पहुंचे. वहां कलश में पवित्र जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पंडित उमेश झा व हर्षित झा की अगुआई में वैदिक रीति से पूजन संग कलश स्थापित किया. इसके बाद जय सीताराम राधेश्याम, गौरीशंकर जय हनुमान बीजमंत्र के साथ नवाह महायज्ञ आरंभ हो गया. प्रमुख प्रतिनिधि नीतीश कुमार यादव ने बताया कि गत नौ वर्षों से लगातार यहां नवाह महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. इसमें गांव सहित अगल-बगल के गांव से कीर्तन मंडली पहुंचती है. महायज्ञ को लेकर साज-सज्जा के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के उत्तम प्रबंध किये गये हैं. इसमें स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार गुप्ता, कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार यादव, सचिव अशोक कुमार यादव, कोषाध्यक्ष राधे यादव, अमित कुमार, देवेंद्र यादव, अनिल मुखिया, राजेश यादव, जय किशोर यादव, अजित कुमार यादव, लखीचन, लाली बाबा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

