Darbhanga News: दरभंगा. पंडित विदुर मल्लिक ध्रुपद संगीत गुरुकुल की ओर से से 23 मार्च को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में पंडित विदुर मल्लिक एवं पद्मश्री पंडित राम कुमार मल्लिक स्मृति संगीत समारोह का आयोजन होगा. समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कलाकारों का समागम होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. गुरुकुल की अध्यक्ष सरोज मल्लिक की अध्यक्षता में मंगलवार को इसे लेकर बैठक हुई. बैठक में साहित्य मल्लिक, कौशिक कुमार मल्लिक, संतोष कुमार मल्लिक, पं. रमेश कुमार मल्लिक, डॉ वेद प्रकाश आर्य, डॉ अशोक कुमार सिंह, संजय ठाकुर, पुरुषोत्तम कुमार मल्लिक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

