दरभंगा. सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले छह लाख से अधिक छात्र-छात्राएं नए शैक्षिक सत्र के पहले दिन एक अप्रैल को अगली कक्षा में प्रमोट हो जाएंगे. इसी प्रकार अन्य सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं अगली कक्षा में प्रमोट होंगे. पांचवी एवं आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं, जिन्हें वार्षिक मूल्यांकन में ई ग्रेड प्राप्त हुआ है, उन्हें अगली कक्षा में प्रमोशन नहीं मिलेगा. उनके लिए एक- दो महीने की विशेष कक्षा होगी. इसके बाद पुनः परीक्षा ली जाएगी. पास करने पर अगली कक्षा में प्रमोट हो सकेंगे. पास नहीं करने की स्थिति में उन्हें फिर से पूरे वर्ष उसी कक्षा में अध्ययन करना पड़ेगा. अभी तक इस तरह के छात्रों की संख्या सार्वजनिक नहीं की गयी है. वैसे अनुमान है कि ऐसे छात्र- छात्राओं की संख्या पूरे जिले में गिनती की ही होगी. इसका कारण यह बताया जा रहा है, कि विभाग में स्पष्ट कर रखा है कि परीक्षा परिणाम का असर शिक्षकों की सेवा पर पड़ेगा. उनकी सेवा पुस्तिका में इसे दर्ज किया जाएगा. ऐसे बच्चों के लिए विशेष कक्षा का संचालन की चुनौतीपूर्ण होगी. विभाग के लाख दावे के बावजूद अगली कक्षा में प्रमोट होने वाले बच्चे नये सत्र की शुरुआत बिना किताब के करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

