15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: जुलाई माह में दरभंगा से 430 विमानों से 65 हजार से अधिक यात्रियों ने किया सफर

सीमित संसाधन के बाद भी दरभंगा हवाई अड्डा यात्रियों की संख्या मामले में लगातार आगे चल रहा है.

दरभंगा. सीमित संसाधन के बाद भी दरभंगा हवाई अड्डा यात्रियों की संख्या मामले में लगातार आगे चल रहा है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार जुलाई में कुल 430 विमानों का परिचालन हुआ, जिसमें 65196 यात्रियों ने सफर किया. यात्रियों की सबसे अधिक संख्या चार जुलाई को रही. उस दिन 16 उड़ानों में कुल 2648 लोगों ने आना-जाना किया. 17 जुलाई को सबसे कम 12 फ्लाइट में 1659 लोगों ने सफर किया. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा से नागरिक विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी. वर्तमान में चार महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिये विमान सेवा संचालित की जा रही है. बेंगलुरु के लिये स्पाइसजेट की सर्विस फिलहाल ठप है. विभागीय आंकड़ा के अनुसार जुलाई में हवाई टिकट औसतन 65 प्रतिशत बुक किया गया.

जून महीने में 389 विमानों से 60624 लोगों ने की यात्रा

जून महीने में 389 विमानों के जरिए 60624 यात्रियों ने यात्रा की थी. तुलनात्मक दृष्टि से जून माह का सीट बुकिंग 64 प्रतिशत रहा. जून के अपेक्षा जुलाई माह में 4572 अधिक पैसेंजरों ने यात्रा की. एक महीने के भीतर ही यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी. बताया जा रहा है दीपावली व छठ में यात्रियों की संख्या में और इजाफा होगा.

स्लॉट के मुताबिक नहीं उड़ रहे विमान

जानकारों का मानना है कि यदि स्लॉट के अनुसार समय पर उड़ान सेवा उपलब्ध हो, तो दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है. वर्तमान में यहां से औसतन 14 से 16 प्लेन उड़ान भरते हैं. जबकि स्लॉट के मुताबिक यहां से रोजाना 22 विमानों की आवाजाही होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel