20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दीपावली के बाद छठ तक 17 हजार से अधिक यात्रियों ने किया आवागमन

Darbhanga News:छठ महापर्व को लेकर दरभंगा हवाई अड्डा से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई.

Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. छठ महापर्व को लेकर दरभंगा हवाई अड्डा से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई. सात दिनों में कुल 114 विमानों के जरिए 17 हजार 720 यात्रियों ने दरभंगा से हवाई यात्रा की. बड़ी संख्या में प्रवासी लोग हवाई यात्रा कर छठ मनाने पहुंचे. वहीं पर्व संपन्न होने के बाद अब लौटने वालों की भी भीड़ देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार नहाय-खाय के दिन यानी 25 अक्तूबर को दरभंगा हवाई अड्डा ने यात्री संख्या मामले में नया रिकॉर्ड बनाया. इस दिन कुल 20 विमानों में 3335 यात्रियों का आवागमन दर्ज किया गया. वहीं एक दिन पहले 24 अक्तूबर को 3259 लोगों ने यात्रा की थी. उस दिन 22 विमानों का संचालन हुआ था, जो अब तक का सबसे अधिक था. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा हवाई अड्डा से घरेलू विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी.

विमान की लगभग सभी सीटें रही फुल

सूत्रों के मुताबिक छठ के दौरान दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता से दरभंगा के लिये चलने वाली उड़ानों में लगभग सभी सीटें भरी थी. यही वजह रहा कि टिकट दरों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली. कई दिन तो दिल्ली और मुंबई की फ्लाइटों के टिकट 25 से 30 हजार रुपये तक पहुंच गए थे.

बीते सात दिनों में दरभंगा से विमानों व यात्रियों का आवागमन

तिथि- विमानों की संख्या- पैसेंजरों की संख्या30 अक्तूबर- 12- 187829 अक्तूबर- 16- 247928 अक्तूबर- 12- 192127 अक्तूबर- 16- 2394

26 अक्तूबर- 16- 245425 अक्तूबर- 20- 3335

24 अक्तूबर- 22- 3259

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel