Darbhanga News: मनीगाछी. दहौरा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा का एनडीए कार्यकर्ता के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सांसद ने डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 20-22 साल के नौजवानों को पहले के बिहार की स्थिति के बारे में पता नहीं होगा कि उस समय का बिहार कैसा था और कैसे बिहार में नीतीश कुमार ने विकासात्मक कार्य कर बिहार में विकास की बयार बहा दी. कहा कि पश्चिमी कोशी नहर की लाइनिंग व एक साइड रोड की सुविधा यहां के लोगों को दी गई है. इसके लिए लोग लगभग 53 वर्ष से इंतजार कर रहे थे. पश्चिमी कोशी नहर के विकास के लिए एक साल के अंदर 10 हजार करोड़ रुपए खर्च कर विकास किया जाएगा. पश्चिमी कोशी नहर का जिक्र बजट में भी किया गया है. रोजगार व उद्योग के मामले में अगले एक साल में बिहार गुजरात व महाराष्ट्र से आगे निकल जायेगा. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष झा ने कहा कि दरभंगा में इंटरनेशनल हवाई अड्डा, सिक्स लेन हाइ-वे, आमस-दरभंगा हाइवे आदि कार्य पर काम किया जा रहा है. यह जल्द ही दरभंगा के विकास का नया अध्याय होगा. उन्होने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश की सरकार बनाने में यहां के लोगो का सहयोग तो रहा लेकिन जनप्रतिधि चुनने में दरभंगा ग्रामीण की जनता चूक कर जाती रही. आगामी 24 अप्रैल को विदेश्वरस्थान के निकट प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान एनडीए कार्यकर्ताओं से मौके पर उन्होंने किया. वहीं विधायक विनय कुमार चौधरी ने भी एनडीए के विकासात्मक कार्यों की जानकारी देकर पीएम के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल, मधुबनी जिलाध्यक्ष नारायण भंडारी, अशरफ हुसैन, अंजीत चौधरी, सुनील कुमार झा, मुरारी मोहन मिश्र, अंजनी कुमार झा, चंदन कुमार झा, रौशन झा सहित अन्य एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

