दरभंगा. लनामिवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए विषय परिवर्तित/महाविद्यालय परिवर्तित तथा नव आवेदित अभ्यर्थियों के मेधा अंक एवं उनके द्वारा चयनित कालेजों की वरीयता की आधार पर तृतीय चयन सूची विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.inmu.ac.in पर शुक्रवार को जारी कर दी है. तृतीय चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन 23 से 28 अगस्त तक आवंटित कालेज में लिया जायेगा. आवेदन आइडी एवं जन्म तिथि या यूजर आइडी एवं पासवर्ड द्वारा लॉग-इन कर अभ्यर्थी सेलेक्शन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
पूर्व की सूची में शामिल नाम वालों का नहीं लिया जाएगा नामांकन
विश्वविद्यालय ने प्रधानाचार्यों से कहा है कि जिन विषयों में सीट रिक्त है, उन सीटों पर तृतीय आवंटन सूची में चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे. पूर्व में प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची के आधार पर डाउनलोडेड चयन-पत्र के आधार पर नामांकन नहीं लिया जायेगा. केवल तृतीय चयन सूची के तहत डाउनलोड किये चयन-पत्र के आधार पर ही नामांकन लिया जायेगा. नामांकन के लिए सभी आवश्यक कागजातों के जांचोपरान्त ही अभ्यर्थियों का नामांकन लेना है.अभिलेखों के सत्यापन में रखी जायेगी अतिरिक्त सतर्कता
विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से कहा है कि अभिलेखों के सत्यापन मे अतिरिक्त सतर्कता रखनी है. नामांकित अभ्यर्थियों का डैस-बोर्ड पर 29 अगस्त के दो बजे दोपहर तक निश्चित रूप से अपडेट कर लेना है. तृतीय चयन सूची के आधार पर लिये गये नामांकन के उपरान्त रिक्त सीट पर विश्वविद्यालय द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. स्वीकृत सीट से अधिक नामांकन नहीं लेना है. अगर सीट से अधिक नामांकन लिया जाता है तो राज्यादेश का उलंघन माना जायेगा. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सूची में नामांकन के उपरान्त किसी अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त होता है तो ऐसे अभ्यर्थियों की सूची 29 अगस्त तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया है. तीसरी सूची में आवंटित छात्रों का नामांकन दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के 43 अंगीभूत व 39 संबद्ध कालेजों में संचालित 29 विषयों में होगा.तीसरे चरण में नामांकन को लेकर मिला था 13500 नया आवेदन
बता दें कि तीसरे चरण के नामांकन को लेकर एक से पांच अगस्त तक कुल 13500 नया आवेदन विवि को प्राप्त हुआ था. इसे जोड़ने पर इस सत्र में कुल 198727 आवेदन मिला. बता दें कि प्रथम चरण के तहत नामांकन के लिए 129999 एवं दूसरे चरण में 24441 छात्रों को कालेज आवंटित किया गया था. प्रथम चरण में 105624 छात्रों ने नामांकन लिया. दूसरे चरण के तहत नामांकित छात्रों की संख्या सार्वजनिक नहीं की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

