Darbhanga News: तारडीह. दीपावली व छठ महापर्व पर दूसरे प्रदेशों से घर आये लोग विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बाद अब वापस लौटने लगे हैं. इसे लेकर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंडों में काफी भीड़ लगी रहती है. लोहना रोड स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा में खड़े महथौर पंचायत के पुतई निवासी राजीव चौधरी ने बताया कि दिल्ली से छठ पर्व पर घर आये थे. छुट्टी नहीं थी, लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के लिए रुकना पड़ा. मताधिकार का प्रयोग कर अब दिल्ली लौट रहे हैं. वहीं मधुपुर, उजान के अशोक साहु का कहना है कि छठ पर्व पर घर आए थे. पर्व बीतने के बावजूद मतदान करने के लिए रुके हुए थे. अब लौट रहे हैं. इसी प्रकार गांव-गांव से लोगों की टोली परदेस लौटती देखी जा रही है. लोहना रोड स्टेशन के टिकट कंट्रेक्टर रोशन मंडल ने बताया कि यहां से मुंबई, दिल्ली, लुधियाना, कोलकाता, हैदराबाद, सूरत आदि जगहों के लिये यात्री पैंसजर ट्रेन का टिकट लेते हैं. साथ ही सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर जाकर गंतव्य के लिए ट्रेन पकड़ते हैं. लोहना रोड स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है. लंबी दूरी की ट्रेंनों का परिचालन सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर से होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

