Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र चटटी चौक रोड में कथित रूप से बच्चा चोरी कर भाग रही महिला को पकड़कर लोगों ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने सत्यापन के बाद बच्चा को उसकी मां को सौंप दिया. पुलिस की जांच में मां ने बताया कि बेलवागंज मोहल्ले में किराये के मकान में रह रही महिला पूजा देवी को बच्चा सौंप कर वह किसी काम को लेकर बाहर चली गयी थी. पूजा देवी जब बच्चा को लेकर चटटी चौक की ओर जा रही थी, तो वह रोते हुए बोलने लगी मां के पास जाना है. इस दौरान लोगो ने समझा कि महिला बच्चा चोरी कर भाग रही है. फिर पकड़ कर महिला की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बच्चा का चोरी नही हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

