Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक से गत 15 दिनों से लापता 14 वर्षीय आदित्य कुमार को पुलिस अभी तक नहीं खोज पायी है. परिजन डीएम, एसएसपी सहित तमाम पदाधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं. पुलिसिया कार्रवाई से परेशान परिजनों ने रविवार को दरभंगा टावर चौक पर धरना दिया. आक्रोशित परिजनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिनों के भीतर लापता आदित्य नहीं मिला तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जायेगा. धरना को राजद नेता राकेश नायक ने भी समर्थन दिया. कहा कि इसी दरभंगा में मधुबनी के भाजपा सांसद अशोक यादव का पुत्र लापता हुआ था तो पुलिस ने तीन दिनों के भीतर बरामद कर लिया, जबकि एक आम आदमी का बेटा 15 दिनों से लापता है और पुलिस चैन से सो रही है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने भी भरोसा दिलाया था कि बच्चा मिल जायेगा, लेकिन दिन बीतता जा रहा है और परिजन अनहोनी की चिंता में हैं. धरना में पीड़ित के माता-पिता व परिजन समेत प्रिया खंडेलवाल, महानगर युवा राजद के प्रवक्ता विश्वजीत यादव, प्रियंका झा, दीपक झा, रवि खंडेलवाल, शंकर खंडेलवाल, प्रिंस कुमार, जवाहर पूर्वे, विजय पूर्वे आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

