दरभंगा. नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही गो हत्या एवं गो तस्करी पर रोक लगाने के साथ ही नगर निगम द्वारा स्लॉटर हाउस खोलने के प्रयास के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. साथ ही सांसद को भी मांग पत्र दिया. इसपर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए सांसद गो मामले से अवगत कराया. परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर के नेतृत्व में मौके पर जिला गोरक्षा प्रमुख विजय देव, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख पंकज बारी, आदित्य राज, नगर गो रक्षा प्रमुख गौतम कुमार, अविनाश मेहता, साहेब कुमार, सर्वजीत यादव आदि मौजूद थे. इस दौरान मधुकर ने कहा कि अगर इसपर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

