Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार के डुमरी रोड स्थित आवासीय मकान के पीछे खेत से एक शिक्षिका की लाश बरामद हुई. यह खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतका पुष्पा कुमारी (25) अपने ससुराल डुमरी में रहकर गौड़ाबौराम प्रखंड के गनौनी परसरमा विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्य कर रही थी. उसके पति प्रमोद प्रसाद भी जाले के जोगियारा में सरकारी विद्यालय में शिक्षक रूप में पदस्थापित हैं. मृतका के पिता कुशेश्वरस्थानस्थान थाना क्षेत्र के भिन्डुआ निवासी प्रमोद कुमार साहु की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया. पिता ने बताया कि सुबह पांच बजे बेटी के ससुर अलीनगर थाना क्षेत्र के गोसवा निवासी कुंवर साहु ने मोबाइल पर बताया कि आपकी बेटी रात में भाग गयी. यह जानकारी मिलने पर सुबह सात बजे उसके ससुर के सुपौल बाजार में बनाये गये मकान पर पहुंचे तो घर के पीछे खेत में मेरी बेटी का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने ससुरालवालों पर हत्या कर लाश फेंक देने का आरोप लगाया. बताया कि इसी साल दो मार्च को उसकी शादी हुई थी. इधर, थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि लाश को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के आवेदन पत्र प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

