Darbhanga News: दरभंगा. तीन दिनी मेगा अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य वार्डस्तर पर सोमवार से शुरु हो गया. पहले दिन ही कई खामियां सामने आयी. लाभुकों को सहूलियत होने के बजाय परेशानी का सामना करना पड़ा. अधिकांश 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभुक कैंप नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे नीचे के जो लाभुक पहुंच रहे हैं, उसमें से अधिक लोग पहले दिन बिना काम कराए मायूस लौट गये. राशन कार्ड, आधार में नाम आदि सुधार करा लेने के बाद भी पूर्व में बने आयुष्मान कार्ड विभागीय स्तर से अपडेट नहीं रहने के कारण उनका काम नहीं हुआ. दूसरा बायोमिट्रिक उपकरण अनुपलब्धता की वजह से लोग सिस्टम को कोसते हुये वापस हो गये. वार्ड 37 के पार्षद रियासत अली ने बताया कि कर्मी केवल मोबाइल लेकर पहुंचे थे. न ही आइरिस और न ही बायोमिट्रिक मशीन लेकर पहुंचे. निगम द्वारा पार्षदों को उपलब्ध कराये गये लैपटॉप से 30-35 लोगों का ही काम हो सका. विभागीय अपडेट नहीं किये जाने व उपकरण के अभाव में पांच दर्जन से अधिक लाभुक वापस लौट गये. कुछ लोगों का आधार से मोबाइल लिंक नहीं था. 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिये शिविर तक पहुंचना मुश्किल है. उनके लिये घर तक की सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. इसकी शिकायत नोडल पदाधिकारी से करने की बात कही. वार्ड 13 के पार्षद राजीव कुमार ने बताया कि कर्मी केवल लैपटॉप लेकर आये थे. लाभुकों को सुविधा कम असुविधाओं का अधिक सामना करना पड़ा है. समस्या के बावत उपनगर आयुक्त फिरोज आलम ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध नहीं करायी गयी. उपलब्ध कराने के लिये जिला से बात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है