19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशापुर से मखाना की गुड़िया चोरी मामले का पर्दाफाश, दो युवक गिरफ्तार

आशापुर से गत 13 नवंबर की रात हुई मखाना गुड़िया की चोरी मामले के उद्भेदन में बहेड़ा पुलिस को कामयाबी मिली है.

बेनीपुर. आशापुर से गत 13 नवंबर की रात हुई मखाना गुड़िया की चोरी मामले के उद्भेदन में बहेड़ा पुलिस को कामयाबी मिली है. एसडीपीओ बासुकीनाथ झा के निर्देशन में पुलिस ने दो चोरों को चार बोरी चोरी की मखाना गुड़िया व चोरी में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है. शुक्रवार को बहेड़ा थाना पर जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि गत 13 नवंबर को आशापुर निवासी सुरेश सहनी ने मखाना की गुड़िया चोरी होने को लेकर बहेड़ा थाना में कांड दर्ज कराया था. इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. टीम स्थानीय साक्ष्य को संग्रहित कर व रास्ते के विभिन्न सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरी में प्रयुक्त कार (बीआर 07 बीडी-1054) के साथ दो चोर धरौड़ा निवासी अरविंद कुमार राय व कोठबन्ना के अभिनंदन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर चोरी की चार बोरी मखाना व इसमें प्रयुक्त कार को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि सुरेश सहनी ने आवेदन में इससे पूर्व भी लगभग तीन लाख के मखान की चोरी होने का उल्लेख किया था. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुनि पंकज कुमार, थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, पुअनि दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार व सअ नि लक्ष्मण कुमार को पुरस्कृत करने के लिए प्रस्ताव वरीय अधिकारी को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel