18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News : सिमरी महावीर स्थान में स्थापित हुआ महावीरी झंडा, जायकारे से गूंजता रहा वातावरण

वासंती नवरात्र पर सिमरी महावीर स्थान प्रांगण में बेलन्योति की रस्म अदा की गयी.

सिंहवाड़ा.

वासंती नवरात्र पर सिमरी महावीर स्थान प्रांगण में बेलन्योति की रस्म अदा की गयी. इसी मंदिर में विशाल गंगनचुंबी महावीरी झंडा गुरुवार को स्थापित किया गया. इस दौरान सैकडो की संख्या में श्रद्धालु जय शिव, जय बजरंग बली के जयकारे लगा रहे थे. बता दें कि छह अप्रैल रामनवमी के दिन आस-पास के दर्जनभर से अधिक गांव के श्रद्धालु गाजे-बाजे व पारंपरिक हथियार के साथ इसमें भाग लेंगे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध की तैयारी है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह शर्बत, पानी व नाश्ता का प्रबंध किया जा रहा है. वहीं झंडा व पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि अभी से सजग हैं.

भगवती के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की हुई पूजा

तारडीह.

वासंती नवरात्र पर इलाके में भगवती के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा की गयी. वहीं बेलन्योति की रस्म अदा की गयी. यात्रा निकाल बल्व वृक्ष की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. शुक्रवार की सुबह बेलतोड़ी के बाद पूजा-अर्चना कर भगवती का पट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया जायेगा. चैती दुर्गा स्थान सोनपुर-मधपुर, सोनपुर मैदान, तिवारी स्थान पोखरभिंडा, ठेंगहा चैती दुर्गा स्थान, कैथवार दुर्गा स्थान, गंगौली कनकपुर के कियाही टोल स्थित दुर्गा स्थान में दुर्गा सप्तशती मंत्र व पारंपरिक भगवती गीतों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा है. इधर महिया दुर्गा स्थान व कुर्सों-नदियामी दुर्गा स्थान में नवाह संकीर्तन में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel