15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरसंभव सहायता के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया संकल्पित : अरुण मंडल

प्रेक्षागृह में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआइ) के माध्यम से कृषि व एमएसएमइ के लिए मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया.

दरभंगा. प्रेक्षागृह में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआइ) के माध्यम से कृषि व एमएसएमइ के लिए मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन सीबीआइ के क्षेत्रीय प्रमुख अरुप कुमार मंडल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी, नाबार्ड की डीडीएम राजनंदनी, एलडीएम विकास कुमार, सीबीआइ के मुख्य प्रबंधक ऋतु रंजन कुमार व पंकज चौधरी ने किया. इस दौरान सीबीआइ द्वारा 45 करोड़ के ऋण की स्वीकृत के साथ ही चेक का वितरण किया गया. कार्यक्रम में एसएचजी से जुड़ी महिलाओं को 15 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी. मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख मंडल ने कहा कि जीविका से जुड़ी महिलाएं आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुकी हैं. उनकी मेहनत, प्रतिबद्धता और आत्मनिर्भरता ने न सिर्फ उनके परिवारों को सशक्त किया है, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का कार्य किया है. उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया. री-केवाइसी एवं घर वापसी स्कीम पर विशेष जोर दिया. कहा कि बैंक हरसंभव सहायता के लिए संकल्पित है. बैंक कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता देता है. किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. वहीं सूक्ष्म वित्त प्रबंधक सुबीर झा ने कहा कि सीबीआइ स्थापना काल से ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. बैंक का लक्ष्य किसानों, पशुपालकों, लघु उद्यमियों तथा जीविका से जुड़ी महिलाओं को सरल, सुलभ और समय पर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ स्वयं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकें. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बैंक न केवल ऋण उपलब्ध करा रहा है, बल्कि ग्रामीण समुदाय को योजनाओं की जानकारी, तकनीकी मार्गदर्शन और वित्तीय जागरूकता भी प्रदान कर रहा है. इससे जिले की कृषि-आधारित और आजीविका गतिविधियों को नई दिशा व गति मिलेगी. कार्यक्रम में जिले के तारडीह, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, हायाघाट, बहेड़ी, केवटी व हनुमाननगर की जीविका दीदियां मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel