23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लहेरियासराय स्टेशन पर लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज का निर्माण महीनों से ठप

लहेरियासराय स्टेशन पर लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज का निर्माण महीनों से बंद पड़ा है.

दरभंगा. लहेरियासराय स्टेशन पर लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज का निर्माण महीनों से बंद पड़ा है. इससे बड़ी आबादी को आवागमन में मिलने वाली सुविधा से अभी तक वंचित रहना पड़ रहा है. करीब तीन महीने से निर्माण कार्य ठप है, जबकि रेलवे के अधिकारियों ने पिछले ही वर्ष घोषणा की थी कि छह माह के अंदर इसका निर्माण पूरा कर दिया जायेगा. इस ऐलान से स्थानीय निकट के क्षेत्रवासियों के अलावा ग्रामीण इलाके के राहगीरों को जल्द सड़क जाम से समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी. जिस गति से इसका निर्माण आरंभ हुआ, ऐसा लगा कि चंद महीने बाद यह पुल राहगीरों को आवागमन में मददगार होगा, लेकिन लोगों की यह उम्मीद आजतक पूरी नहीं हो सकी. यहां बता दें कि इसी वर्ष 17 जनवरी को समस्तीपुर रेल मंडल की बैठक में बतौर सदस्य सांसद गोपालजी ठाकुर ने इसका निर्माण शीघ्र पूर्ण करते हुए इसे जल्द से जल्द चालू करने के लिए रेल अधिकारियों से कहा था. इसके भी आठ माह करीब गुजर गये, परंतु यह पुल मूर्त्त रूप नहीं ले सका है. लहेरियासराय स्टेशन पर लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज का निर्माण 5.23 करोड़ से होना है. इसके लिए पीलर डालने का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है, लेकिन इसके बाद इस काम की ओर रेल प्रशासन ने नजर ही नहीं डाली. नतीजतन महीनों से पुल निर्माणाधीन अवस्था में पड़ा है. इस पुल के बन जाने से बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. सनद रहे कि लहेरियासराय स्टेशन से ठीक उत्तर चट्टी चौक पर रेल फाटक पर ब्रिज नहीं है. वैसे यहां भी रोड ओवर ब्रिज का निर्माण आरंभ हो गया है, लेकिन प्रोजेक्ट बड़ा होने एवं सड़क जाम की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होते जाने के कारण लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज की जरूरत शिद्दत से महसूस की जा रही है. रेलवे लाइन के पूरब बसे दर्जनों मुहल्लों के अलावा बहादुरपुर प्रखंड के सैकड़ों गांव, अब तो बेनीपुर की ओर से लहेरियासराय आने वाले लोगों के लिए भी सड़क जाम की समस्या विकट है. इस पुल के तैयार हो जाने से लाखों की आबादी को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें