Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में 16 अक्तूबर को प्रस्तावित 11वां दीक्षांत समारोह फिलहाल टल गया है. अब चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नयी तिथि घोषित की जायेगी. यह निर्णय कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को हुई सिंडिकेट की ऑनलाइन बैठक में लिया गया. बैठक में फिलहाल नवंबर माह में दीक्षांत समारोह के आयोजन की संभावना जतायी गयी है. कहा गया कि खराब मौसम के कारण दीक्षांत सामारोह के आयोजन को स्थगित करने की अनुशंसा परीक्षा परिषद ने भी की थी. बताया गया कि बंगाल की खाड़ी में बने डीप प्रेशर व अरब सागर में उठे शक्ति चक्रवात से अगले दो-तीन दिनों तक बिहार के 35 जिलों में तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश की आशंका जतायी जा रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दरभंगा और मधुबनी जिला रेड अलर्ट जोन के तौर पर घोषित किया गया है. दो दिनों से लगातार तेज बारिश से विश्वविद्यालय परिसर में जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है. विश्वविद्यालय के पास 15 सौ तक लोगों को बैठाने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम नहीं है. नागेंद्र झा स्टेडियम में जलजमाव और बिगड़ते मौसम के कारण खुले में समारोह कर पाना मुश्किल होगा. कुलपति कार्यालय द्वारा संबद्ध वेन्यू की छाया चित्र राजभवन को भेजी जा चुकी है. सदस्यों ने कुलाधिपति सचिवालय से इस संबंध मे निर्णय व कार्यान्वयन के लिए कुलपति को अधिकृत किया है. कहा गया कि दीक्षांत समारोह की तैयारी का कार्य निर्बाध गति से चलता रहेगा. सभी अधिकृत सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे. वहीं अन्यान्य मद के तहत 15 सौ विद्यार्थियों को बैठने की क्षमता वाला अस्थायी शेल्टर निर्माण के लिए चार सदस्यों की कमेटी गठित की गयी. इसमें डीएसडब्लू, एस्टेट ऑफिसर, अभियांत्रिकी विभाग और कुलसचिव को शामिल किया गया. इन्हें पांच कार्य दिवस के भीतर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, प्रो. अशोक कुमार मेहता, प्रो. विजय कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली, मीना झा, सुजीत पासवान, डॉ धनेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ गुलाम सरवर, प्रो. अजय नाथ झा, डॉ कुमार मनीष और कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

