Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने स्नातक थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार किसी छात्र का रिजल्ट पेंडिंग नहीं है. प्रमोटेड एवं फेल छात्रों की संख्या भी पहले से काफी कम है. प्रमोटेड एवं फेल में वैसे छात्रों की संख्या अधिक है, जिन्होंने प्रैक्टिकल या मौखिकी की परीक्षा नहीं दी थी. बताया कि कला संकाय के 83570 में 77265 यानी 92.6 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. 4960 प्रमोटेड तथा 1345 फेल है. विज्ञान संकाय के 22112 में 19794 यानी 89.51 प्रतिशत सफल हैं. 2038 प्रमोटेड तथा 238 फेल हैं. वाणिज्य संकाय के 7330 में 6945 यानी 94.75 प्रतिशत सफल, 224 प्रमोटेड तथा 161 फेल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

