Darbhanga News: बेनीपुर. गरज के साथ बुधवार की सुबह हुई बारिश व वज्रपात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा. इस दौरान अचलपुर मध्य विद्यालय से सटे एक ताड़ के पेड पर ठनका गिरने से विद्यालय के छात्र-छात्रा, शिक्षक-शिक्षिका व ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया. विद्यालय के शिक्षक नरेश ठाकुर, भवेश झा, वीणाधरी देवी आदि ने बताया कि सुबह से ही आकाश में काले बादल छाए हुए थे. बच्चों का वर्ग संचालन हो रहा था. इसी बीच तेज बारिश शुरू हुई. इसी क्रम में अचानक जोरदार आवाज हुई, जिससे विद्यालय भवन तक थरथरा उठा. विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. उसके बाद पता चला कि बगल के एक ताड़ के पेड़ पर वज्रपात हुआ है. वज्रपात होते ही पेड़ में आग लग गयी. बारिश होने के कारण आग स्वत: बुझ गयी. फिर भी लोगों में कुछ देर तक दहशत का माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है