Darbhanga News: दरभंगा. ऑडिटोरियम में रविवार को बिहार कुम्हार समन्वय समिति के तत्वावधान में राजनीतिक चेतना संवाद सह संकल्प सभा का आयोजन जिलाध्यक्ष रमेश कुमार पंडित, अनिल कुमार पंडित व प्रमोद कुमार पंडित की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया. शुरूआत मुख्य अतिथि महेश चंद्र प्रजापति, भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव हरिबदन प्रजापति, उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री व विशिष्ट अतिथि बिहार कुम्हार समन्वय समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष कवींद्र पॉल, बिहार बाल संरक्षण आयोग उपाध्यक्ष शिवरानी प्रजापति, शीला पंडित प्रजापति, डॉ रामसागर पंडित, डॉ रजनीश कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ विवेकानंद पाल व गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर मुख्य वक्ताओं ने कहा कि आजादी के दशकों बीत जाने के बाद भी कुम्हार समाज को राजनीतिक भागीदारी से वंचित रखा गया है. मुख्य अतिथि प्रजापति ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक बिहार के कुम्हार समाज को ठगने का काम किया गया है. अब इस समाज के लोग जाग चुके हैं और संगठित हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में एक-एक कुम्हार अब किसी राजनीति का शिकार नहीं होंगे, बल्कि अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में अपनी स्थिति को मजबूत करेंगे. डॉ रामसागर पंडित, डॉ रजनीश कुमार एवं डॉ राकेश कुमार ने समाज के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से लैस करने का आह्वान किया. संचालन डॉ राजेश कुमार पंडित, दिनेश कुमार पंडित व रवींद्र कुमार पंडित व धन्यवाद ज्ञापन शंभु पंडित ने किया. कार्यक्रम में रंजीता प्रजापति व उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर डॉ राजेश कुमार, प्रमोद कुमार पंडित, रत्नप्पा कुम्हार, संत राम, डॉ रामशेख पंडित, चमकलाल पंडित, बैजनाथ पंडित, राम नारायण पंडित, रामदयाल पंडित, अनिल पंडित, शंभु पंडित, रंजू देवी, रेखा देवी, शोभा देवी, तिरपित पंडित समेत दर्जनों समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

