Darbhanga News: बिरौल. प्रखंड क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक सार्वजनिक स्थलों पर काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. हर जगह भक्तों की भीड़ रही. नवटोल गांव में दीपावली की रात से आरंभ चार दिवसीय पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है. मंगलवार को कलश स्थापना और आरती के साथ पूजा संपन्न हुई. वहीं पघारी गांव में भी काली पूजा की गयी. पूजा समिति के सदस्य पंकज झा ने बताया कि इस वर्ष भी समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पूजा का समापन छठ पूजा के खरना के दिन प्रतिमा विसर्जन के साथ किया जाएगा. इसके अलावा सुपौल बाजार, खोरागाछी, भवानीपुर, हाटी रसलपुर, बलिया, उछटी, डुमरी, पोखराम, देकुली धाम, जगन्नाथपुर सहित विभिन्न स्थानों पर भी पूजा श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में काली पूजा मनायी गयी. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

