Darbhanga News: हायाघाट. काली पूजा को लेकर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसी क्रम में मझौलिया गांव से निकली शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं मझौलिया, शिवैंसिंहपुर, देवीपुर चौक, आनंदपुर, सहोड़ा होते हुए होरलपट्टी गांव स्थित गंगासागर तालाब किनारे पहुंची. वहां कलश में पवित्र जल भरकर पुनः काली मंदिर में स्थापित किया. मौके पर पुण्यानंद चौधरी, नवीन कुमार चौधरी, अमरनाथ चौधरी, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, सुशील चौधरी, कमल चौधरी, रोशन कुमार चौधरी, अश्विनी प्रकाश, विकास चौधरी, मन्नू, केशव, राघव चौधरी, सुवेश चौधरी, राजा, कुंदन चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. दूसरी ओर गोरापट्टी स्थित मोदिया चौक स्थित काली स्थान में धूमधाम से काली पूजा की गयी. वहीं पूर्वी विलासपुर काली स्थान से भी कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कन्याओं ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अकराहा घाट पहुंची. करेह नदी से जल ग्रहण कर पूजा स्थल पर कलश स्थापित किया. मौके पर हायाघाट थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार भारती, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बसातुल्लाह, कृष्णा महतो, कृष्णा सहनी, विजय महतो आदि मौजूद थे. इधर, घोषरामा एकनाथधाम महादेव मंदिर स्थित काली स्थान से भी शोभा यात्रा निकाली गयी. पटोरी घाट करेह नदी से जल ग्रहण कर पूजा स्थल पर कलश स्थापित किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया अरविंद सिंह, अनिल झा, मनोज झा सक्रिय दिखे. वहीं रसुलपुर कोयलाम स्थित बड़ी धूमधाम से काली पूजा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

