Darbhanga News: बेनीपुर. कल्याणपुर गांव में रुद्र महायज्ञ व राम कथा यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. अयोध्या के कथावाचक चंदनजी व चित्रकूट के राघव किंकर का प्रवचन सुनने के लिए शाम ढलते ही यज्ञ परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है. अगल-बगल के विभिन्न गांवों के लोगों से यज्ञ परिसर गुलजार हो रहा है. यज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार को राम कथा पर प्रवचन करते हुए चंदनजी ने भगवान राम के चरित्र वर्णन किया. कहा कि राम का चरित्र इतना व्यापक है कि उसके बिना मानव जीवन की परिकल्पना करना संभव नहीं है. रामजी का सम्पूर्ण जीवन शास्त्र की कसौटी पर कसा हुआ है. बाल चरित्र के माध्यम से भगवान श्रीराम चारों भाई सम्पूर्ण अयोध्यावासियों को अत्यंत आनंदित करते रहे. भगवान राम कागभुसुंडी जैसे भक्तों को भी आनंद प्रदान करते हैं, इसलिए मानव जीवन के लिए भगवान राम का चरित्र अत्यंत ही व्यापक है. यज्ञ के मुख्य यजमान श्यामचंद यादव ने कहा कि यज्ञ स्थल पर आगत श्रद्धालुओं के रहने व अन्य सुविधा के साथ-साथ मनोरंजन के लिए रासलीला, झूले, मीना बाजार आदि का प्रबंध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है