Darbhanga News: जाले. काजी अहमद कॉलेज मैदान में अंतरजिला काजी मौलाना मुजाहिदुर इस्लाम काशमी मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सोमवार को मोतिहारी यंग इलेवन ने रॉयल इंस्टीट्यूट समस्तीपुर को 23 रनों से पराजित कर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया. फाइनल की विजेता टीम के कप्तान अनुपम कुमार को बिहार सरकार की खेल व सूचना प्रावैधिकी मंत्री श्रेयसी सिंह ने कप प्रदान किया. वहीं उपविजेता टीम के कप्तान आदित्य कुमार को पूर्व मंत्री सह विधायक जीवेश कुमार ने रनरअप ट्रॉफी सौंपी. पुरस्कार वितरण समारोह में मंत्री श्रेयसी सिंह ने अगले वित्तीय वर्ष में काजी अहमद कॉलेज खेल मैदान में अंतर राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम निर्माण कराने की घोषणा की. कहा कि स्टेडियम निर्माण के बाद उसका उद्घाटन वे स्वयं करेंगी. उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि अब पुरानी कहावतों को छोड़कर नई सोच अपनाने की जरूरत है पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे सहवाग. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के फीट इंडिया अभियान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है. बिहार में अभीतक लगभग 80 खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. इससे पूर्व फाइनल मुकाबले में यंग इलेवन मोतिहारी के कप्तान अनुपम कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाये. कप्तान अनुपम कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर तीन छक्के व चार चौकों की मदद से 58 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं सफीकुल गनी ने 27 गेंदों पर 38 रन, यूसुफ ने 10 गेंदों पर 16 रन व कुंदन ने 13 गेंदों पर 13 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की पूरी टीम 142 रनों पर ही सिमट गयी. टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए समस्तीपुर के खिलाड़ी हमीद को पुरस्कृत किया गया. वहीं मोतिहारी के अनुपम को बेस्ट बॉलर, समस्तीपुर के अमित को बेस्ट फील्डर तथा बेस्ट अंपायर का पुरस्कार विपिन कुमार पाठक व रंजीत सिंह को प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

