Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के अहिलवारा बेलगांव डीह गांव के दिलीप पासवान की मौत बुधवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. दिलीप के साथ नए साल की रात साजिश के तहत मारपीट कर उसे जहर खिलाने का आरोप है, जिसको लेकर पहले से प्राथमिकी दर्ज है. युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया.परिजनों ने बताया कि एक जनवरी की रात गांव के ही अनिल पासवान ने दिलीप को फोन कर बोलेरो गाड़ी से ससुराल चलने की बात कही थी. इसके बाद दिलीप घर से निकला, लेकिन कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि वह बेहोश अवस्था में पड़ा है. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उससे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि जांच में गंभीर मारपीट और जहर दिए जाने की पुष्टि हुई थी. इधर थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि मृतक की पत्नी रूबी देवी के आवेदन पर गांव के अनिल पासवान, आशीष पासवान, सुनील पासवान और इंदु देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में अनिल पासवान और उनकी पत्नी इंदु देवी को 10 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि मौत के बाद मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

