Darbhanga : दरभंगा. दरभंगा में हाइ कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए डिप्टी सीए सम्राट चौधरी से शुक्रवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने मुलाकात की. इस दौरान संसदीय क्षेत्र की अन्य विकास योजनाओं पर भी चर्चा की. मुलाकात के बाद सांसद ठाकुर ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में एक साथ रेल गुमटियों पर बन रहे आरओबी से शहर में जाम की समस्या का स्थाई समाधान होगा. दोनार आरओबी निर्माण कार्य शुरू करने तथा अन्य सभी निर्माणाधीन आरओबी को ससमय पूरा करने के लिए सम्बंधित विभाग एवं निर्माण एजेंसी को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री चौधरी ने सख्त निर्देश दिया है. जल्द ही इसका परिणाम सामने आएगा. सांसद ने मौके पर उप मुख्यमंत्री का पाग एवं अंगवस्त्र से अभिनंदन भी किया.सांसद ने पटना हाइ कोर्ट बेंच दरभंगा में खोलने के लिए राज्य सरकार से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का आग्रह करते हुए कहा कि आबादी, भौगोलिंक स्थिति तथा संसाधन की दृष्टि से दरभंगा में हाइ कोर्ट का बेंच वरदान साबित होगा. वहीं मिथिला स्नातकोत्तर संस्कृत शोध संस्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा आवंटित राशि से कार्य शीघ्र शुरू करने, कर्पूरी चौक से लहेरियासराय के बीच एलिवेटेड सड़क, अंतरास्ट्रीय बस स्टैंड निर्माण की आधारभूत संरचना, दरभंगा एम्स स्थल पर बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण कार्यों को शुरू करने के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में दरभंगा का विकास एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है