15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में देश में बढ़ी महंगाई व बेरोजगारी : तेजस्वी

उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान के खेल मैदान में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी के समर्थन में चुनावी सभा हुई.

कुशेश्वरस्थान/कुशेश्वरस्थान पूर्वी. उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान के खेल मैदान में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी के समर्थन में चुनावी सभा हुई. मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. मोदी सिर्फ झूट बोलते हैं. पूरे देश में मंहगाई व बेरोजगारी चरम पर है. इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते, लेकिन मंदिर, मस्जिद व हिंदू मुस्लिम करने में लगे हुए हैं. जनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोग ही बोलिये कि मोदी कुशेश्वरस्थान के लिए कुछ किये हैं. आज भी यहां की जनता नाव से वोट डालने के लिए जाते हैं. सड़क नहीं है. हर जगह कीचड़ है. कहा कि हमने 17 महीने के शासन काल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी और चार लाख प्रक्रिया में है. कहा कि भाजपा के 10 वर्षों के शासन काल में देश में मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ी है. तेजस्वी ने फ्री में 200 यूनिट बिजली देने की बात कही. समय अभाव के कारण वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मात्र दो मिनट सभा को संबोधित किया. अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव व संचालन राजद के पूर्वी प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष बब्लू यादव ने किया. सभा को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी, राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य पूनम मणि शर्मा, प्रदेश महासचिव राम शंकर शर्मा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शंकर कुमार झा, सीपीएम नेता मंधुकांत झा मिंटू, आलोक कुमार, ललित यादव, प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, रामभजन यादव, प्रमुख अशोक चौधरी आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें