दरभंगा.
पहली बार दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई रूट पर इंडिगो की नन स्टॉप विमान सेवा रविवार एक दिसंबर से शुरू हो रही है. इस मार्ग पर यात्रियों के दवाब का अंदाजा इसीसे लगाया जा सकता है कि सेवा बहाली के साथ ही पहले दो दिनों तक की सभी सीटें फूल हैं. इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 01.15 बजे यहां से यात्रियों को लेकर रवाना होगी. दो घंटे 55 मिनट के बाद शाम 04.10 बजे जहाज मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. वहीं मुंबई से दरभंगा के लिये फ्लाइट सुबह 10.15 बजे उड़ान भरेगा, जो दोपहर 02 घंटे 30 मिनट के बाद दोपहर 12.45 बजे यहां पहुंच जायेगा. पहले दिन नये रूट पर डायरेक्ट सेवा को लेकर कंपनी के द्वारा हवाई अड्डा पर सजावट की गयी है. मालूम हो कि इसके पूर्व इंडिगो के द्वारा कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सीधी प्लेन सेवा संचालित की जा रही है. अब इस रूट स्पाइसजेट के बाद इंडिगो की एंट्री होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा. विदित हो कि 12 दिसंबर से दिल्ली रूट पर भी इंडिगो के विमान उड़ान भरेंगे.रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मिलेगी सेवा
शुरूआती दौर में इंडिगो की यह सेवा सप्ताह में चार दिन मिलेगी. इसके लिये यात्री रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को बुकिंग करा सकते हैं.
पांच जुलाई 2021 से कोलकाता व हैदराबाद रूट पर शुरू की थी सेवा
उड़ान येाजना के तहत आठ नवंबर 2020 से दरभंगा से विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी. सबसे पहले स्पाइस जेट के द्वारा तीन महानगरों दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर डायरेक्ट प्लेन सेवा प्रारंभ की गयी थी. नौ माह पांच जुलाई 2021 से स्पाइसजेट के बाद दूसरी विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सीधी विमान सेवा का शुरू की गयी. पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही रूट मुंबई के लिये दो विमानन कंपनियों की ओर से सर्विस दी जा रही है. इससे यात्रियों को बेहतर विकल्प के साथ-साथ किफायती दर में टिकट मिलने की संभावना है, जिसका आमजन ने स्वागत किया है.
निरंतर बढ़ रही यात्रियों की संख्या
उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट सफलतम हवाई अड्डा में शुमार है. सिमित साधन के बावजूद यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. पिछले माह जून माह तक यहां से यात्रा करने वालों की संख्या 20 लाख को पार कर गयी थी. जानकारी के अनुसार प्रत्येक साल करीब पांच लाख पैसेंजर यहां से आवागमन करते हैं. वर्तमान समय में दरभंगा एयरपोर्ट से पांच महानगरों के लिये नॉन स्टॉप विमान सेवा दी जा रही है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है