Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से उड़ान सेवाओं में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बुधवार को इंडिगो की दरभंगा-हैदराबाद के बीच संचालित होने वाली उड़ान सेवा रद्द रही. लगातार तीन दिनों से अधिकांश रूट की फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्री तय कार्यक्रम प्रभावित होने के कारण नाराज दिखे, हालांकि दूसरी ओर इंडिगो की विमान सेवा धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की बात कही गयी है. रविवार को यहां से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता रूटों पर इंडिगो ने तय समय पर अपनी सेवा उपलब्ध कराईं. यात्रियों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में बढ़ी रही. हवाई अड्डा अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी और संचालन से जुड़े कारणों से कुछ मार्गों पर अस्थायी व्यवधान पैदा हुए हैं, जिन्हें जल्द सामान्य कर दिया जाएगा.
फुल रही दिल्ली जाने वाली फ्लाइट
अकासा एयर की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पूरी तरह भरकर रवाना हुई. विमान में 190 यात्री सवार थे. विमान में 197 सीट हैं. एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली रूट पर यात्रियों की मांग लगातार बनी हुई है. त्योहारों और विवाह समारोहों के मौसम को देखते हुए आने वाले सप्ताह में भी दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या के बढ़ने की संभावना है. वहीं कंपनी की मुंबई रूट पर विमान सेवा ठप रही. इससे लोगों को दिक्कत हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

