Darbhanga News: दरभंगा. मौसम अनुकूल होने के बाद भी रविवार को दिल्ली रूट पर संचालित इंडिगो की फ्लाइट रद्द कर दी गयी. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के अनुसार एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने विमान के परिचालन की अनुमति नहीं दी. मालूम हो दरभंगा हवाई अड्डा एयरफोर्स के अधीन है. इसके तहत विमान का परिचालन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ही करना है. इस अंतराल में ही फ्लाइट का आवागमन होना है. बताया गया कि रविवार को इंडिगो की फ्लाइट 6इ 370 को शाम 04.30 बजे यहां से टेक ऑफ करना था, लेकिन एटीसी की ओर से विमान के परिचालन की अनुमति नहीं दी गयी. इसे लेकर संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है. इसमें वाच आवर के साथ-साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ होने का हवाला दिया गया है.
दरभंगा से 10 विमानों की हुई आवाजाही
शेड्यूल के मुताबिक रविवार को दरभंगा से दिल्ली रूट आधा दर्जन विमानों की आवाजाही होनी थी, लेकिन यहां से केवल चार फ्लाइट का परिचालन हो पाया. इंडिगो के विमान रद्द कर दिये जाने से यह स्थिति बनी. इधर आज यहां से कुल 10 जहाज का आना-जाना हुआ. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है. शनिवार को यहां से 12 विमानों में 1979 यात्रियों ने आवागमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

