Darbhanga News: कमतौल. एसएच-75 पर पिंडारूछ गांव के निकट मीनाक्षी ढाबा से उत्तर शनिवार को कार व भारत गैस कम्पनी के गैस सिलेंडर लदे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें कार सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि ट्रक कमतौल से दरभंगा की ओर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से आ रही कार चालक घटनास्थल के समीप पूर्व से खड़े ट्रक के दाहिनी ओर से निकलने का प्रयास कर रहा था, इस दौरान गैस सिलेंडर लदा ट्रक सामने आ गया. इससे दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. इस घटना में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. कार में सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. राहगीर व स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. साथ ही दोनों जख्मी को इलाज के लिए दरभंगा भेज दिया. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है