Darbhanga News: बेनीपुर. शक्ति पीठ मां जगदम्बा धाम नवादा धार्मिक न्यास समिति की कार्य प्रणाली के विरुद्ध गुरुवार से मंदिर प्रांगण में ग्रामीण गणपति झा ने आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया. उनके सर्मथन में ग्रामीणों व न्यास समिति के कई सदस्य भी शामिल हो गये. मौके पर पूर्व जिला पार्षद रामकुमार झा ने कहा कि मनोकामना भगवती के रूप में विख्यात मिथिला शक्तिपीठ मां जगदम्बा धाम नवादा भक्तों के आस्था का केंद्र है. अभी तक इस मंदिर को राजकीय तीर्थ स्थल घोषित नहीं करना सरकारी उपेक्षा का सूचक व दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार इस मंदिर को राजकीय तीर्थ स्थल घोषित कर पर्यटकीय विकास करे. आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान न्यास कमेटी में भ्रष्टाचार चरम पर है. यात्री सुरक्षा में समिति सदस्य अक्षम है. इस कारण विकास बाधित है व विधि-व्यवस्था चरमरा गयी है. उन्होंने पूर्ण व पारदर्शी विकास के लिए न्यास कमेटी का पुनर्गठन विधिवत किये जाने की मांग की. आंदोलन में न्यास कमेटी के उपाध्यक्ष रतिकांत झा, सदस्य बुधियार यादव, प्रेमशंकर झा, अशोक बाबा, वीरेंद्र झा, शोभा देवी, हरिश्चन्द्र सदा, सुनील चौधरी, कृष्णकांत झा सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

