दरभंगा. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की ईदगाहों एवं मस्जिदों में सोमवार को बड़ी संख्या में फरजनदाने तौहीद ने ईद उल फितर की नमाज अदा की. भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह सात बजे से लेकर साढ़े आठ बजे के बीच नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर गिले-शिकवे मिटाए और ईद की मुबारकबाद पेश की. शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले टावर चौक की जामा मस्जिद में मस्जिद के इमाम व खतीब ने ईद उल फितर की नमाज पढ़ाई. इससे पहले उन्होंने संबोधन में हुए कहा कि ईद का अर्थ खुशी है और ईद की खुशी पूरे तौर पर उन्हीं लोगों को मिलती है जिन्होंने इससे कबल जो रहमतों और बरकतों वाले रमजान उल मुबारक के महीना का एहतराम किया, रमजान के पूरे रोजे रखे, खूब इबादतें की, तकवा, परहेजगारी एवं नेकी का अमल किया. उन्होंने कहा कि रमजान उल मुबारक का महीना अल्लाह ने अपने बंदों के लिये कीमती तोहफा के तौर पर दिया है जिसकी बड़ी ही अजमत है. वह बड़े घाटे में रह गये, जिन्होंने इसके तकाजों को पूरा नहीं किया.
सुबह से ही जुटने लगी भीड़
नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही लोग अपने-अपने नजदीकी ईदगाहों अथवा मस्जिदों में जाने की तैयारी में जुट गए थे. नहा-धोकर नए-नए कपड़े पहने. खुशबू लगाए. फिर अपने पारिवारिक व मुहल्ले के लोगों के साथ समूहों में एकत्रित होकर मस्जिदों और ईदगाहों के लिए निकल पड़े. इनमें बच्चों के उत्साह एवं उमंगों का कोई ठिकाना ही नहीं था. रंग-बिरंगे लिबास में सज-संवर कर सिरों पर रंग-बिरंगी जालीदार एवं चमकीली टोपियां पहन कर नमाज अदा करने पहुंचे. प्रायः सभी जगहों पर ईदगाह एवं मस्जिदें भीड़ के आगे छोटी पड़ गयी. नतीजतन उनके बाहरी हिस्से में भी चिटाई-दरी-त्रिपाल आदि बिछा कर लोगों ने नमाज अदा की.
सेवई व लच्छे का लिया स्वाद
ईद की नमाज अदा कर लौटने के बाद लोग अपने सगे-संबंधियों के घर पहुंचे. ईद का खास प्रसाद सेवई एवं लच्छा ग्रहण किया. दूसरे समुदायों के लोग भी गंगा-जमुनी तहजीब का हिस्सा बने. किलाघाट की शाही मस्जिद, बाकरगंज की जामा मस्जिद, मदरसा हमीदिया किलाघाट परिसर, टाउन थाना की मस्जिद, लालबाग की मस्जिद, मिल्लत कॉलेज परिसर, मौलागंज, करमगंज, रहमगंज, शिवधारा, कादिराबाद, बेता ईदगाह आदि जगहों पर लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की. बाकरगंज लहेरियासराय, दरभंगा टावर एवं किलाघाट में दिन के करीब नौ बजे तक यातायात प्रशासन द्वारा बंद रखा गया. प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी की मौजूदगी में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था दिख रही थी. वहीं एक दिन पहले से ही नगर निगम प्रशासन विशेष साफ-सफाई में जुटा था. नमाज वाले स्थलों के साथ ही अकीदतमंदों के मोहल्लों की खासतौर पर सफाई की. चूने से लाइनिंग भी किया.मेले का उठाया लुत्फ
ईद को लेकर ईदगाहों के निकट सुबह से ही मेले सा नजारा बना हुआ था. बच्चों ने जहां गुब्बारे, खिलौने एवं मिठाइयों की जमकर खरीदारी की. इसमें नौजवानों की टोली भी शरीक नजर आयी. त्योहार के जश्न में पूरे दिन लोग डूबे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है