13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाद शांत करने गये दुकानदार को घर पर पीटा

लक्ष्मीपुर निवासी समतोल मंडल ने गाली-गलौज, मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते हुए छह लोगों को नामजद व सहित 20-25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बहेड़ी. लक्ष्मीपुर निवासी समतोल मंडल ने गाली-गलौज, मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते हुए छह लोगों को नामजद व सहित 20-25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि 20 नवंबर की शाम छह बजे गांव स्थित महाजन चौक पर अपनी पान दुकान पर था, इसी दौरान सामने लक्ष्मी स्वीट्स पर आधारपुर निवासी सुशांत कुमार व धनौली के अजित झा समोसा खरीद रहे थे. आपस में जौ के बीज लेने की बात कर रहे थे. इसपर सुशांत ने अजित झा से कहा कि सुबह मेरे घर पर आकर जौ का बीज ले लीजिएगा. इसी क्रम में अजित झा के ग्रामीण सूरज झा, सोमनाथ झा, आलोक झा, मनीष कुमार उर्फ वकील झा वहां पहुंचे और सुशांत कुमार के साथ गाली-गलौज करने लगे. शोर सुनकर कई लोगों के साथ मैं भी मामला शांत कराने गया. इसी बात को लेकर अजित झा, सुनील झा, रौदी झा, राजू झा समेत 20-25 अज्ञात ने लोहे के रॉड, पिस्टल व तलवार लेकर उनके घर पर पहुंच गये. गाली देते हुए कहा कि सुशांत को बचाया था, जान से मार देंगे. किसी तरह छिपकर अपनी जान बचायी. आरोपितों ने दुकान के गल्ले से पांच हजार रुपए लूट लिये. एक लाख रुपया रंगदारी की मांग भी की. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel