Darbhanga News: घनश्यामपुर. नगर पंचायत घनश्यामपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण शनिवार को बीइओ सचिन कुमार सचु ने किया. बीइओ के पहुंचते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया. मालूम हो कि इस विद्यालय की कुव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अभिषेक कुमार को आवेदन दिया था. वहीं बीडीओ ने त्वरित कदम उठाते हुए विद्यालय की जांच की थी. एचएम संतोष कुमार ठाकुर को सुधार के निर्देश दिए. इसी शिकायत को लेकर शनिवार को जांच के लिए बीइओ पहुंचे. बताया गया कि जांच के दौरान बच्चों द्वारा लगाये गये कई आरोप सही पाये गये. इसके बाद बीइओ ने एचएम ने क्लासरूम में मधुमक्खी के छत्ते को हटवाया. बीइओ ने बताया कि बच्चों द्वारा चापाकल नहीं होने का आरोप गलत है. स्कूल में दो चापाकल व नल लगा हुआ है. स्कूल के बगल में जमा कचरा था, जो हटवा दिया गया है. जल्द ही नप के कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता कर पानी का सोख्ता का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही जल्द नव निर्माणाधीन भवन में कंप्यूटर क्लास, स्मार्ट क्लास और प्रयोगशाला में पढ़ाई प्रारम्भ की जाएगी. इसके लिए वरीय अधिकारी को आवेदन दिया गया है. जल्द ही स्कूल को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है