Darbhanga News: दरभंगा. जीएसटी में सुधार से देशभर के व्यापारियों, उपभोक्ताओं तथा उद्योग जगत को सीधा लाभ प्राप्त हुआ है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सोच का परिणाम है. जिसका लाभ आने वाले समय में पूरे देश को मजबूत बनायेगा. ये बातें व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंधी ने कही. रविवार को लहेरियासराय स्थित ऑडिटोरियम में भाजपा वाणिज्य एवं व्यापार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. दीप जलाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सिंधी ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने के उद्देश्य से किये गये इन सुधारों के फलस्वरूप व्यापार सुगमता बढ़ी है. आमजन को बचत का अवसर मिला है. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी वर्ग की सुविधा और आर्थिक सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए जो निर्णय लिया है उससे सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का संकल्प और सशक्त हुआ है. पीएम की अगुवाई में व्यापारी हितों की रक्षा के लिए ठोस निर्णय लिये जा रहे हैं. वहीं मंत्री हरि सहनी ने डबल इंजन की सरकार के समृद्धि और बिहार के ओद्योगिक विकास के लिए लगातार काम करने की बात कही. इस अवसर पर सांसद गोपालजी ठाकुर, धर्मशीला गुप्ता आदि ने भी विचार रखे. भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में संचालन भाजयुमो के केशव कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मन्नू चौधरी ने किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सह दरभंगा लोकसभा प्रभारी उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ प्रेम मोहन मिश्र, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, डॉ मृदुल कुमार शुक्ला, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उत्सव मिश्र, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक पंजियार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

