Darbhanga News: दरभंगा. जिले के चयनित प्रधान शिक्षकों की बैठक रविवार को नीरज कुमार की अध्यक्षता एवं विपिन कुमार यादव के संचालन में की गयी. इसमें प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति में आ रही बाधाओं पर चर्चा हुई. अधिकांश प्रधान शिक्षकों का कहना था कि सरकार शिक्षकों को जल्द से जल्द विद्यालय आवंटित कर पदस्थापित करे. वर्तमान में बहाली के मार्ग में उत्पन्न बाधाओं को दूर कर न्यायिक प्रक्रिया को जल्द से जल्द केस मेंशन करने की कार्रवाई की जाए. बहाली के क्रम में जितने लोगों ने याचिका दायर की, उनके लिए सीट सुरक्षित रखते हुए शेष लोगों की पदस्थापन की जाए. सभी ने इस बात पर विशेष बल दिया कि इस मामले में अब कोई नई याचिका हाई कोर्ट में कोई भी शिक्षक दर्ज नहीं करायेगें. बैठक में राजीव कुमार झा, तपस कुमार, श्याम कुमार, सुभाष कुमार ठाकुर, सुनीति कुमारी झा, स्नेहा सुमन, अनिल कुमार सिंह, मुकुंद कुमार झा, दिलीप कुमार झा, ललित कुमार, सुनील कुमार पासवान, मोनू कुमार, अब्दुल सईद आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

