Darbhanga News: बेनीपुर. एसडीओ कार्यालय कक्ष में बुधवार को अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की सफलता के लिए बैठक की गयी. इसमें सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति-जनजाति के तहत 22 विकास व कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लाभुकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति टोले-मोहल्ले में विशेष शिविर लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया. इस दौरान एसडीओ शंभुनाथ झा ने कहा है कि सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य में 60 हजार से अधिक अनुसूचित जाति-जनजाति के छोटे-बड़े टोले अवस्थित हैं, जहां आधारभूत संरचना का विकास सहित उनके परिवारों को नियमानुसार सरकार द्वारा प्रगति योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत विशेष शिविर लगायी जायेगी. इसमें सरकार के सभी प्रमुख विभागों के पदाधिकारी की सहभागिता आवश्यक है. उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों को दिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा. इस अवसर पर बीडीओ प्रवीण कुमार, एमओ रुपेश भारद्वाज, अलीनगर के सीओ शिवम कुमार, एमओ मोनिका कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

