23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: कैश लेकर घर से युवती गायब, मां ने दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी

Darbhanga News:घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बाउर गांव से एक 19 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है.

Darbhanga News: घमश्यामपुर. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बाउर गांव से एक 19 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर अपहृता की मां ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि 12 दिसंबर की सुबह करीब चार बजे जब वह नींद से जागी, तो उनकी पुत्री घर पर नहीं थी. शुरूआत में उन्हें लगा कि पुत्री शौच आदि के लिए कहीं निकली होगी. तीन-चार घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला. घर की तलाशी लेने पर पता चला कि पुत्री का आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, एक बैग और एक लाख तीन हजार रुपये नकद गायब हैं. परिजनों ने युवती के मोबाइल नंबर की जांच की. उसमें एक अन्य खास नंबर से व्हाट्सएप मैसेज मिले. इन मैसेज में सुबह 3.49 बजे बस से जाना है या बाइक से और 3.54 बजे पंकज को कॉल करते हैं, इस तरह की बातें लिखी थी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, मेरी पुत्री को रसियारी निवासी उमेश साहु के पुत्र राकेश कुमार साहु से कई बार बातचीत करते देखा गया था. घटना के दिन से राकेश भी अपने घर पर नहीं था. जब परिजनों ने राकेश के पिता से संपर्क किया, तो उन्होंने अपने पुत्र और मेरी पुत्री के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. अपहृता की मां ने आरोप लगाया है कि रसियारी गांव के राकेश कुमार साहु ने अपने दोस्त रसियारी पौनी निवासी सुकन चौपाल के पुत्र पंकज चौपाल व रसियारी पौनी पंचायत के मुखिया फेकन कामति के पुत्र अमर मुखिया के साथ मिलकर उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. युवती को पहले उमेश साहु के दामाद मधुबनी जिला के मधेपुर थाना के दलदल निवासी गुड्डू साहु के पास रखा गया. बाद में उसे किसी अन्य स्थान पर ले जाने की बात बताई गई. इधर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. युवती की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा री है. जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel