Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय एससी-एसटी डाक कर्मचारी संघ का रविवार को तीसरा द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ. लालबाग प्रधान डाकघर में आयोजित अधिवेशन में मृकेश लाल की अध्यक्षता में दूसरी बार गंगेश कुमार को सचिव पद के लिए चुन लिया गया. अध्यक्ष पद के लिए मृकेश लाल, सहायक सचिव राजेश कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद दीपक को दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष पाठक, बिहार सर्किल सचिव राकेश कुमार, जनरल सेक्रेटरी इस्ट जोन के महेश कुमार महतो, राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप-सी के सचिव दीक्षांशु दास, अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सचिव राज किशोर सहनी, विद्यानंद सरस्वती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

