Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार 23 दिसंबर को यथावत होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने भ्रामक सूचना प्रसारित कर दी है कि 23 दिसंबर की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. यह परीक्षा पांच जनवरी को होगी. डॉ इंसान ने बताया कि यह पूर्णतः गलत एवं भ्रामक है. उन्होंने सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों, परीक्षा नियंत्रकों एवं परीक्षार्थियों के साथ ही संबंधित सभी व्यक्तियों को सूचित किया है कि 23 दिसंबर की दोनों पाली की परीक्षा यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि भ्रामक सूचना देने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर शीघ्र ही आदेशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

