Darbhanga News: बहेड़ी. थाना क्षेत्र के विहरौना गांव में शनिवार को चार वर्षीया बच्ची की मौत डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि बिरौल थाना क्षेत्र के नारी भदौन निवासी सरवन राम की पत्नी वीना देवी अपनी बच्ची के साथ मायके विहरौना चंदर राम के यहां करीब छह माह पहले आयी थी. यहीं रह रही थी. शनिवार की शाम पुत्री घर के बगल वाले गड्ढे में चली गयी, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व सीओ को दी. सूचना पर राजस्व कर्मचारी व पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मृतका चार भाई-बहन में तीसरे नंबर पर थी. इस संबंध में सीओ धनश्री बाला ने बताया कि जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है