17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: चार पदाधिकारियों का तबादला, दो का पदस्थापन

Darbhanga News:जिले में वर्षों से पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा के चार पदाधिकारियों का तबादला अन्यत्र जिलाें में कर दिया गया है.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में वर्षों से पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा के चार पदाधिकारियों का तबादला अन्यत्र जिला में कर दिया गया है. वहीं दूसरे जिलाें के दो पदाधिकारी का यहां पदस्थापन हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव राजीव रंजन दास के स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी स्थानांतरित पदाधिकारी पारागमन काल का उपभोग किए बिना अपने नव पदस्थापन वाले पद पर अविलंब योगदान करेंगे. साथ ही इसकी सूचना सामान्य प्रशासन विभाग को भेजेंगे. इस अधिसूचना से स्थानांतरित पदाधिकारी के नियंत्री पदाधिकारी सह डीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि स्थानांतरित पदाधिकारी अपने प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना अपने आधारित पद का अविलंब प्रभार त्याग करेंगे. जारी पत्र के अनुसार अपर समाहर्ता राकेश रंजन का नव पदस्थापन इसी पद पर भागलपुर हुआ है. इसी प्रकार डीपीजीआरओ अनिल कुमार का नव पदस्थापन कैमूर विभागीय जांच पदाधिकारी के रूप में किया गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद का पदस्थापन अरवल जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, वहीं सदर एसडीपीजीआरओ सुनैना कुमारी का पदस्थापन डीपीआरओ पंचायत सहरसा में हुआ है, जबकि बिरौल एसडीपीजीआरओ पद पर आसमा खातून का नव पदस्थापन हुआ है. इससे पूर्व वे भोजपुर जिले में एसडीसी पद पर कार्यरत थी. डीटीओ पद पर रवि कुमार आर्य का नव पदस्थापन हुआ है. इससे पूर्व वे नगर परिषद लखीसराय में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel