दरभंगा. नगर निगम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर सोमवार को यातायात थाना के अलावा जिला परिवहन विभाग की टीम सड़क पर उतरी. बताया गया कि इस दौरान मुख्य मार्ग पर दर्जनों वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. कई को हिदायत के साथ छोड़ दिया गया. यातायात व्यवस्था का पाठ पढ़ाया गया. डीटीओ रवि कुमार आर्य ने बताया कि सड़क पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बिना परमिट के थ्री व्हीलर चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए मुख्य रूप से सड़क पर परिवहन विभाग की टीम उतरी थी. इस दौरान सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा के तहत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालक व सवार लोगों से सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध किया गया. प्रथम दिन नयी यातायात व्यवस्था से आमलोगों को अवगत कराया गया. आगे भी अभियान जारी रहेगा. बताया कि गैर परमिट दर्जनों थ्री व्हीलर से लगभग चार लाख रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

