15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में महज की जा रहा खानापूरी

एक ओर अत्यधिक भीड़ के कारण अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है

बेनीपुर. एक ओर अत्यधिक भीड़ के कारण अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी ओर बहेड़ा पीएचसी को मझौड़ा स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में संचालन की महज खानापूरी की जा रही है. इस हेल्थ सेंटर तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ तक नहीं होने के कारण मरीज वहां नहीं आ पा रहे हैं. इसका सीधा लाभ केंद्र में तैनात कर्मी व चिकित्सक उठा रहे हैं. यहां मरीजों के नहीं पहुंचने के कारण चिकित्सक व कर्मी के आने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं रह गयी है.

उपस्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मौजूद थे एक चिकित्सक

शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे इस केंद्र पर वीरानगी छायी थी. इक्का-दुक्का मरीज इलाज को आते दिखे, मात्र एक चिकित्सक डॉ आलोक मौजूद थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि रोस्टर के मुताबिक दो चिकित्सक की ड्यूटी दी गयी है. इसमें डॉ रश्मि कुछ देर पहले ही अस्पताल से चली गयी हैं. वहीं अन्य कर्मी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 34 मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं. मुख्य सड़क से केंद्र तक पहुंच पथ नहीं होने तथा संकीर्ण स्थल पर होने के कारण यहां गांव के भी मरीज नहीं आ पाते हैं.

न तो पहुंच पथ है, न परिसर और न ही भवन

स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन ने बहेडा पीएचसी को यहां संचालित करने का आदेश तो जारी कर दिया, परंतु यहां न तो पहुंच पथ है, न परिसर और न ही भवन. इससे बेहतर तो इसे महिनाम, रमौली व शिवराम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित किया जाता तो लोगों को लाभ मिलता. विदित हो की स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएचसी को सौ बेड का सीएससी में परिवर्तित करने की स्वीकृत मिलने के बाद सीएस ने पीएचसी को मझौड़ा एपीएचसी में स्थानांतरित कर भवन खाली करने का निर्देश दिया. सीएस के आदेश के आलोक में अस्पताल प्रबंधन ने भवन को खाली कर पी एचसी को संकीर्ण जगह मझौड़ा में स्थानांतरित कर दिया. संवेदक ने महीनों पूर्व बहेड़ा पीएचसी भवन को ध्वस्त भी कर दिया, लेकिन अभी तक उस स्थल पर सीएचसी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. इधरी पीएचसी के स्थानांतरित होने पर अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. वहां वर्तमान में प्रतिदिन पांच से छह सौ मरीज ओपीडी में इलाज कराने आते हैं. हालांकि अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवा वितरण काउंटर, नामांकन पंजी काउंटर आदि की संख्या नहीं बढ़ाये जाने के कारण लोगों को वहां भी बेहतर चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. परिणामस्वरूप लोगों को निजी चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ रहा है. इस संबंध में अस्पताल प्रभारी डॉ भारती ने कहा कि कुछ दिन के लिए मझौड़ा में पीएचसी को स्थानांतरित किया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बन जाने के बाद पुन: उसे बहेड़ा में ही संचालित कर दिया जाएगा. हालांकि पुराने भवन को तोड़कर संवेदक ही फरार चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel