Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. मौके पर स्पाइसजेट के प्रतिनिधि ने बताया कि 20 सितंबर से बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा फिर से बहाल कर दी जायेगी. छठ पूजा के बाद अहमदाबाद के लिए भी उड़ान सेवा शुरू की जायेगी. सांसद ने एयरपोर्ट डायरेक्टर तथा उड़ान कंपनियों से अयोध्या, रांची, चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन जाने पर दुबई, शारजाह तथा गल्फ देशों के लिए भी उड़ान सेवा शुरू करने की बात कही. बैठक में विधायक डीएम कौशल कुमार, डॉ मुरारी मोहन झा, सहायक समाहर्ता के परीक्षित, नगर आयुक्त राकेश गुप्ता, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, एयरपोर्ट के डायरेक्टर नावेद नदीम आदि मौजूद थे.
एयरपोर्ट के गेट पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था का निर्देश
सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा 300 एकड़ जमीन दी गई है और इसके विकास के लिए 2700 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने दी है. कहा कि एयरपोर्ट के नामकरण के लिए कवि कोकिल विद्यापति के नाम का प्रस्ताव पहले भेजा जा चुका है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय को फिर से इसके लिए आग्रह किया जाय. एयरपोर्ट के गेट पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. दिल्ली मोड़ से एयरपोर्ट गेट तक पैदल यात्रियों के लिए दोनों तरफ रोड तथा पार्किंग का मुद्दा उठाए जाने पर शीघ्र पहल का निर्देश दिया गया.कैट टू लाइट का काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश
कैट टू लाइट का काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश अध्यक्ष ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को दिया. नाइट लैंडिंग को शीघ्र शुरू करने के लिए सभी निर्माण कार्यों को पूरा कर संबंधित उपकरणों को लगाने का कार्य पूरा करने को कहा गया. सीआइएसएफ की तैनाती के सवाल पर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि सीआइएसएफ की टीम सर्वे कार्य पूरा कर ली है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा जाय. सांसद ने सुरक्षा कर्मियों के रहने के लिए बेहतर व्यवस्था का निर्देश डायरेक्टर को दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

