23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: स्वास्थ्य विभाग का पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान कल से

जिले में पोलियो उन्मूलन को लेकर एक बार फिर व्यापक स्तर पर पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा.

दरभंगा. जिले में पोलियो उन्मूलन को लेकर एक बार फिर व्यापक स्तर पर पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान 16 से 20 तारीख तक संचालित होगा. अभियान के दौरान विभिन्न प्रखंडों में करीब सात लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर 135 सब डिपो बनाये गये हैँ. विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल सात लाख 43 हजार 151 घरों को कवर किया जाएगा. इसके लिए जिले भर में 1742 घर- घर पोलियो दल का गठन किया गया है. प्रत्येक दल को अपने- अपने क्षेत्र में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने की जिम्मेदारी दी गई है.

शत-प्रतिशत बच्चों को दवा देने का रखा लक्ष्य

विभागीय जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाट-बाजार और प्रमुख चौक- चौराहों पर भी विशेष बूथ लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहें. प्रवासी और बाहर से आने- जाने वाले परिवारों के बच्चों पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा प्रभारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और स्वयंसेवकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अभियान के दौरान शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए. साथ ही अफवाहों से बचने और लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार- प्रसार भी करने की बात कही जा रही है. विभाग का कहना है कि पोलियो मुक्त भारत की उपलब्धि को बनाए रखने के लिए यह अभियान बेहद जरूरी है. सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि अभियान के दौरान अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाएं और टीमों का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel