Darbhanga News: बहादुरपुर. गला रेतकर हत्या किये जाने के मामले में मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. इधर स्थानीय लोगों में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. आसपास के लोगों में भय की स्थिति है. विदित हो कि ओझौल पंचायत के आकोपुर गांव स्थित मनका चौर में सोमवार की अहले सुबह एक शव मिला था. लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही सिटी एसपी अशोक कुमार, लहेरियासराय व बहादुरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इधर, इस पुलिस की नजर एफएसएल टीम की जांच रिपोर्ट पर है. मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा निवासी मो. मुन्ना के 25 वर्षीय पुत्र मो. गुलजार के रूप में की गयी थी. वह लहेरियासराय थाना क्षेत्र के महराजगंज में किराए के मकान में रहता था. वही से वह राजमिस्त्री का काम किया करता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. साथ ही छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

